रंजन तोमर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख आवास योजना पर चिंता जताई


नॉएडा - युवा समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री रंजन तोमर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना की मंद पड़ती रफ़्तार सम्बंधित बात कही है ,


           तीन महीने की बच्ची के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मदद


गौरतलब है के पत्र में सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री की 2022 तक सभी के लिए आवास योजना का स्वागत किया है एवं उन्ही की आर टी आई द्वारा कुछ दिनों पहले आई इस खबर के तकरीबन 1 करोड़ से ज़्यादा मकान या तो इस स्कीम के तहत बन चुके हैं अथवा बन रहे हैं पर मुबारक बात दी है , यह एक बहुत बड़ी सफलता है।  किन्तु आगे श्री तोमर कहते हैं के उन्ही की एक और आर टी आई द्वारा यह जानकारी भी मिली के 2017 -18 के वित्तीय वर्ष एवं 2018 - 19  में मकान बनने की रफ़्तार बहुत तेज़ रही , किन्तु अचानक किन्ही कारणों से यह रफ़्तार 2019 -20 के वित्तीय वर्ष में मंद पड़ गई है , यह चिंता का विषय है , ऐसे में श्री रंजन तोमर ने प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाये हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह ज़रूरी कार्यवाही कर सकें अथवा आवश्यकता पड़ने पर इसके पीछे के कारणों को जानने और उनसे निपटने के लिए जांच आयोग भी बैठाएं।  इसके साथ ही श्री तोमर ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को भी इसी प्रकार का पत्र लिखा है जिसमें सम्बंधित मंत्री से इस बाबत कार्यवाही की बात कही है।  इस दौरान श्री तोमर ने समाचार पत्रों में छपी खबर की कॉपी  संलग्न की है जिसमें इस बाबत खबर छापी गई थी , उम्मीद है आम जनता के हित में प्रधानमंत्री समाजसेवी एवं समाचार पत्रों के प्रयासों को संज्ञान में लेंगे।